उपनिदेशक साझा राज किशोर खाखा ने राज्य के आवासीय प्रशिक्षकों से पहली बार मुलाकात करते हुए अपने अनुभव जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान किया
L19/Ranchi : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय अधिनस्थ राज्य के जिलों में संचालित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस (एकलव्य केंद्र),आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों को जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने निर्देश दिया। राज्य के आवासीय खेल प्रशिक्षकों के साथ,मोराबादी, रांची स्थित खेल निदेशालय में बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की जल्द से जल्द सभी प्रशिक्षक अपने खिलाड़ियों के डाटा बेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए ताकि विश्व के कहीं से भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन, उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं समेत उनकी वस्तु स्थिति के बारे में कोई भी आम नागरिक, खेल प्रेमी जानकारी ले सकते। साथ ही डॉ लकड़ा ने पंजीयन नहीं कराने वाले प्रशिक्षकों को दंडनात्मक कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।
वही डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र एवम क्रीड़ा किसलय केंद्रों के लिए 24 अगस्त को बैठक बुलाई गई है। बता दे की आज के बैठक में मुख्य रूप से उपनिदेशक झारखंड खेल प्राधिकरण राज किशोर खाखा, खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, विभागीय पदाधिकारी एवम आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों ने मौजूद रहे।