L19/Ranchi : रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी के छठे समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिये ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। कल 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री को ईडी ने समन जारी किया था, जहां उन्हें आज 12 दिसंबर को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। मगर ईडी के समन को ठुकराते हुए सीएम सोरेन दुमका की ओर रवाना हो लिये।
दरअसल, मुख्यमंत्री के ईडी कार्यालय में पेश न होने के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे। क्योंकि पिछले 5 बार के समन को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया। इस बार उनका महात्वकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ का शेड्यूल पहले से ही तय था। शेड्यूल के तहत आज ही उन्हें कार्यक्रम के शिलान्यास के लिये दुमका रवाना होना था। और सीएम ने यही किया। वह ईडी ऑफिस नहीं गये। बल्कि ईडी ऑफिस के रास्ते से गुजरते हुए रांची एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वह दुमका जा रहे हैं।
इससे पहले ईडी ऑफिस के बाहर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी। सीएम सोरेन जैसे ही अपने आवास से निकले, ईडी ऑफिस के बाहर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी। हालांकि, मुख्यमंत्री का काफिला ईडी ऑफिस को क्रॉस करते हुए ही रांची एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया। इस बीच मुख्यमंत्री की ओऱ से अब तक ईडी के अधिकारियों को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी।