L19/Dhanbad : धनबाद जिले के 3 सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानि ITI में सत्र 2023-24-25 में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस दौरान श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा निर्मित पोर्टल (www.iti.jharkhand.gov.in) के जरिए राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा।
अधिक से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन के लिये श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से सहायता मांगी गई है। सभी सरकारी, प्लस टू व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरतलब है, राज्य में 74 सरकारी आईटीआई संस्था चलाए जा रहे हैं।
धनबाद में एक औऱ दो साल कोर्स के लिये सीटों की कुल संख्या 8352 है। मैट्रिक का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। मैट्रिक का परिणाम जारी होने के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगले 15 दिनों के भीतर सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में नामांकन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जा सकती है।