

L19 : मलेशिया के विमेंस फोर्स स्पर्धा में भारतीय महिला टीम ने 14वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।
झारखंड की लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की, दिल्ली की पिंकी कुमारी और असम की नैनमोनी सकिया इस विमेन फोर्स स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी ।
