इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा है. आज मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी 163 रनों के साथ समाप्त हुई.
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रन पर ऑलराउट कर उसे महज 88 रन की बढ़त हासिल करने दी. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन पर सिमट गई. अब भारत का ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 76 रन का लक्ष्य है.
पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन के आगे भारतीय टीम नतमस्तक रही. उन्होंने स्वयं भारतीय टीम के 8 विकेट गिरा दिये. हालांकि, भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा. विराट कोहली ने 13 रन बनाये, वहीं रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम 109 रन पर सिमट गई थी.
मैच के तीसरे दिन का खेल निर्णायक होगा. भारत के लिए मैच बचाना बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाला है.