L19DESK : बीते दिनों जापान मे हो रहे जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने एक बड़ा एतेहासिक उपलब्धि अपने नाम किया है। साथ ही पूरे देश का नाम फिर पंचम लहराया है। हॉकी इंडिया ने ट्विटर कर बताया कि जूनियर महिला टीम ऐतिहासिक उपलब्धियां के लिए पुरस्कार के हकदार हैं, जूनियर टीम ने जापान में खेले गए हॉकी टूर्नामेंट में चार बार चैम्पीयन रही दक्षिण कोरिया को हरा हॉकी एशिया कप अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जूनियर महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। जिसमें अन्नू ने नौ गोल दागे और गोलकीपर माधुरी ने काफी शानदार बचाव पूरे मैच में किया। सभी खिलाड़ी खेलों इंडिया से जुड़ी हुई हैं, और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में उन्होंने चार बार लगातार चैम्पीयन रह चुकी दक्षिण कोरिया टीम को 2-1 से मात दी तथा कहा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप 2-2 लाख रुपए नगद और सहयोगी सदस्य को 1-1 लाख रुपए देने कि बात कही। प्रधानमंत्री ने भी भारतीय जूनियर टीम को बधाई दी और पूरे टीम वर्क के लिए तारीफ की।