L19/DESK : FIH महिला हाॅकी ओलिंपिक क्वाॅलीफायर मैच में आज भारतीय टीम ग्रुप बी के अहम मुकाबले में इटली के खिलाफ मैदान में उतरेगी,जहाँ उसका एकमात्र लक्ष्य जीत हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना होगा। क्वाॅलीफाइंग मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में असफल रही भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। भारतीय टीम अब इटली के खिउलाफ़ सीधी जीत तय करना चाहेगी, अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रही तो ओलिंपिक क्वाॅलीफायर की राह आसान हो जाएगी.
बताते चले कि पुल बी में इटली की टीम दोनों मैच हार चुकी है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। इस पुल में अमेरिका दो मैचों में छह अंक के साथ तालिका में चोटी पर है, जबकि न्यूजीलैंड व भारत की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीन-तीन अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है। बेहतर गोल अंतर के कारण न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है। हालांकि, ग्रुप में न्यूजीलैंड की टीम अपना अंतिम मुकाबला अमेरिका से खेलेगी, जो दो जीत के साथ तालिका में पहले नंबर पर है। बता दें कि महिला हाॅकी ओलिंपिक क्वाॅलीफायर का यह आयोजन रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हाॅकी स्टेडियम में हो रहा है।