L19/DESK : क्रिकेट विश्वकप के अपने 7 वें मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जहां रोहित के जल्दी आउट होने के बाद दूसरे विकेट के विराट और गिल के बीच अच्छी साझेदारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाएं। विराट 88, गिल 92 और श्रेयस ने 82 रनों की बेसकीमती रन बनाएं।
वही दुरसी ओर श्रीलंका की ओर से दिलशान ने बेहतरीन गेदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाएं। अब देखना है दूसरी इनिंग में श्रीलंका कैसी बैटिंग करती है। आपको ज्ञात हो कि भारत ने अभी तक अपने सभी 6 मैच जीत चुकी है आज अगर यह मैच जीतती है तो वह सीधे सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।