L19/DESK : भारत पाक के बीच एशिया कप का खेल आखिरकार दो दिन के बाद पूरी हो ही गया, जिसमें भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए अब 50 ओवर में 257 रनों कि आवश्यकता होगी। बताते चलें कि एशिया कप2023 में भारत पाक का मैच रविवार को निर्धारित था लेकिन 24.1 ओवर के बाद जोरदार बारिश ने मैच को रिसर्व डे में ले गया, जिसके अंतर्गत सोमवार को बाकी के ओवर खेले गए जिसमें भारत ने कल के स्कोर 2 विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवर में 256 रनों का पहाड़ खाद्य किया।
भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक जमाया, जहां दोनों के बीच 194 गेंदों में नाबाद 233 रनों की साझेदारी हुई। राहुल ने 106 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाएं, वहीं कोहली ने 94 गेंदों का सामना किया और नाबाद 122 रन बनाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान 256 रनों के विशाल पहाड़ को पार कर पाता है की नहीं।