L19 DESK : भारत ने दो मेडल के साथ मेडल टैली में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बता दे, एशियन गेम्स 2023 के पहले दिन ही दो सिल्वर मेडल (रजत पदक) के साथ अपना खाता खोल लिया है। भारत ने पहला मेडल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता। वहीं लाइटवेट डबल स्कल्स में भारतीय पुरुषों ने सिल्वर मेडल जीतकर परचम लहराया है।
भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में खाता खोलते हुए आज रविवार को महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक जीता। मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया। रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक प्राप्त की। वहीं चीन ने 1896.6 अंक के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम कर लिया।
भारत 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है। क्योंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल आज ही होना है। क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631.9 स्कोर करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मेहुली 630.8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। चीन की तीनों निशानेबाज हान जिआयु, हुआंग युटिंग ओर वांग झिलिन फाइनल में पहुंच गयी हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की ली युंसिओ, मंगोलिनया की जी नंदिनजाया और चीनी ताइपै की चेन चि ने भी फाइनल में प्रवेश किया।
निशानेबाजी के बाद भारतीय पुरुषों ने नौकायन लाइटवेट डबल स्कल में भी परचम लहराया। भारत के अर्जुन सिंह और जट सिंह ने 6 : 28 : 18 का समय निकालकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं चीन ने निशानेबाजी के बाद इस खिताब को अपने नाम कर लिया. चीन के जुंजी फान और मान सुन ने 6 : 23 . 16 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उजबेकिस्तान के शखजोद नुरमातोव और सोबिरजोन सफरोलियेव ने कांस्य पदक अपने नाम किया।