L19 DESK : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक बार भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टॉस हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसी के साथ भारतीय टीम को अब पहले गेंदबाजी करना होगा. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है. यह बदलाव चोट की वजह से लिया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार :
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड टीम : विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के