L19 DESK : वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले जायेंगे। दोनों मैच मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच शाम छह बजे से चीन व जापान व दूसरा सेमीफाइनल मेजबान भारत व कोरिया के बीच रात आठ बज कर 30 मिनट से खेला जाएगा।
इससे पहले दिन के 3.30 बजे से पांचवें व छठे स्थान के लिए मलेशिया व थाईलैंड की टीम आमने-सामनो होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने लीग में 5 मैच खेले, पांचों में जीत दर्ज कर 15 अंक हासिल किया है। अंक तालिका में मेजबान टीम पहले नंबर पर है। अब उसका दूसरी बार सेमीफाइनल में कोरिया से मुकाबला होगा। दूसरे स्थान पर चीन की टीम पांच मैचों में से तीन मुकाबले जीत कर 9 अंक हासिल किया। तीसरे स्थान पर डिफेंडिंग चैंपियन जापान रही। जापान ने भी 5 मैच में 3 जीत हासिल की।
वहीं, कोरिया की टीम 5 मैच में 2 जीत के साथ 7 अंक लाकर चौथे स्थान पर काबिज रही। टूर्नामेंट में खेल रही सभी 6 टीमों में भारत ही ऐसी टीम है जो एक भी मैच किसी से नहीं हारी। भारत ने सबसे ज्यादा 21 गोल किए। इसके बाद 12-12 गोल चीन व जापान की टीम विपक्षी टीम पर किए।