L19/Dhanbad : धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ जिले के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार के साथ बुधवार शाम हुई बैठक के बाद व्यापारियों का अनिश्चितकालीन बंद स्थगित कर दिया गया है। बैठक में उपायुक्त ने व्यापारियों के सुरक्षा की आश्वासन देते हुए धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत अनिश्चित कालीन धनबाद बंद स्थागित करने की अपील की।
डीसी वरुण रंजन ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें उनकी सभी समस्याओं से वे अवगत हुए। पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटना का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। आगे भी अलग-अलग मोर्चो पर पुलिस कम कर रही है। जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से आनेवाले समय में आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण विराम लगायेगी। शहर के लॉ एंड ऑर्डर में किस तरह से मजबूत कर सके, इस पर भी रणनीति बनायी गयी।
यह बताया गया कि धनबाद में इसके लिए कुछ काम भी किया जा रहे हैं जिसमें जगह-जगह चेक पोस्ट बनाई जा रहे हैं, जिसकी वजह से वाहनों की चेकिंग की जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से बाईक पेट्रोलिंग भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यवसाययों को किसी प्रकार की अगर धमकी मिलती है तो बिना डर के पुलिस या जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें। लोगों की सुरक्षा देना जिला प्रशासन और पुलिस की पहली प्राथमिकता है।