L19 DESK : झारखंड के उद्योगपति आरसी रूंगटा के ठिकाने पर आयकर की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह छापेमारी की। आयकर की टीम ने टैक्स चोरी के मामले मे रूंगटा के यहां छापे मारे हैं। सबसे पहले आयकर विभाग की टीम राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में रूंगटा के ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने राम स्वरूप रूंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट और आवास सह कार्यालय में छापेमारी की है। जिन तीन फैक्ट्रियों में छापेमारी की गई है, उनमें एक बरकाकाना के हेहल में है, दूसरा अगरडा में और तीसरा कुजू ओपी में है। रामगढ़ के आवासीय कार्यालय में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है।
बताया जा रहा है कि आईटी की टीम बिहार से आई है, क्योंकि कई गाड़ियां बिहार के नंबर की है। बरकाकाना के हेहल ओपी स्थित मां छिन्नमस्तिका आयरन स्पंज एंड सीमेंट फैक्ट्री में जो टीम पहुंची है। इसके अलावा अरगडा स्थित झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और कुजू ओपी के करमा में आलोक स्टील में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।