L19 Ranchi : गुटखा कारोबारी जेपी सिंघानिया के घर में आयकर विभाग की छापामारी दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर की गयी छापेमारी के दौरान अब तक 40 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। राजधानी के अपर बाजार, मौलाना आजाद कॉलेज के पास, मैकी रोड सहित हरिहर सिंह रोड में आईटी की छापेमारी जारी है कारोबारी जेपी सिंघानिया भवन में भी आईटी टीम की छापेमारी जारी है। जेपी सिंघानिया भवन में पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
जेजे रोड अपर बाजार के जेपी सिंघानिया मुख्य कार्यालय में भी आयकर की कारवाई जारी है। इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ केंद्रीय अर्दध सैन्य बल के जवानों को भी लगाया गया है। इनकम टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान लाखों रुपये कैश के बरामद होने की भी सूचना है। डिजिटल डॉक्यूमेंट, अकाउंट सहित आय व्याय की जानकारी ली जा रही है। जेपी सिंघानिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट के आवास सहित कार्यलय में छापेमारी जारी है।