L19/Ranchi : फेडरेशन झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी वेबसाइट शुरू हो गयी है। वेबसाइट की लांचिंग सांसद महुआ माजी ने की। वेबसाइट की लांचिंग करते हुए महुआ माजी ने कहा कि व्यापार और व्यापारी को इस प्लेटफॉर्म से बहुत फायदे होंगे और हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जुडे सकेंगे। वर्तमान परिवेश में इसकी जरूरत बताते हुए उन्होनें आईटी कमिटी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे स्टेकहोल्डर्स को काफी लाभ होगा।
चेंबर की सूचनाएं अब नई वेबसाइट www.fjcci.org पर मिलेंगी। चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि नई वेबसाइट यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। यह नेविगेट करने में आसान और उपयोग में सहज है। वेबसाइट पर ऑनलाइन मेम्बरशीप, ऑनलाइन कंप्लेंट मैनेजमेंट, सब कमिटी कॉर्नर, हेल्पडेस्क एंड ट्रैकिंग सिस्टम, ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट मैनेजमेंट, ऑनलाइन डायरेक्टरी और ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड की व्यवस्था है।
आईटी कमिटी के चेयरमेन मनोज मिश्रा और अल्तमस आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि चैंबर की सदस्यता लेनी हो या चेंबर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल की बुकिंग करनी हो, सभी कार्य इस वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर पेज खुलते ही अपकमिंग इवेंट्स, चेंबर की गतिविधियों की जानकारी के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण वेबसाइट का लिंक दिया गया है। चेंबर के सदस्य अथवा कोई भी व्यापारी व्यापार संबंधित अपनी कोई भी शिकायत या क्वेरी भी इस वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। शिकायतों के समाधान के लिए विशेष मॉनिटरींग तकनीक भी विकसित की गई है जिससे चेंबर के कार्यों में आसानी होगी। वेबसाइट पर चैंबर की सभी उप समितियों की सेक्टरवाइज गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध हैं।