#RANCHI NAGAR NIGAM
L19/Ranchi : राज्य में इस वक्त लगातार मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच राजधानी रांची में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बुधवार को शहर के 10 मुहल्लों के 344 घरों में जमे पानी की जांच की। इस जांच में हैरानी वाली बात सामने आयी। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी स्टोर न होने देने औऱ साफ पानी को ढंक कर रखने का निर्देश देने के बावजूद इन 344 घरों में से 58 में डेंगू का लार्वा पाया गया।
इसके बाद सर्विलेंस की टीम ने लार्वा खत्म करने के लिये केमिकल का छिड़काव किया। इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों से घर, छत और आंगन में पानी स्टोर न होने देने की अपील की। इसके साथ ही सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने को भी कहा।
इसके अलावा, बुधवार को ही नगर निगम की टीम ने धुर्वा से लेकर बरियातू रोड में फॉगिंग करायी। एंटी स्मॉग गन से बूटी मोड़ से बरियातू रोड, राजभवन होते हुए धुर्वा तक फॉगिंग करायी गयी। वहीं, छोटे वाहनों से किशोरगंज, कडरू, अशोक नगर, डोरंडा, हिंदपीढ़ी, एदलहातू, कोकर, चेशायर होम रोड, आर्यपुरी और इंद्रपुरी में फॉगिंग करायी। वहीं, सड़कों के आस पास जहां कही भी जल जमा हुए पड़े थे, वहां, केमिकल का छिड़काव किया गया। निगमकर्मियों ने इस दौरान लोगों के बीच डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिये पर्ची भी बांटे।