हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी का पैसा एकासियो ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड से मिला एसबीएल को
L19/DESK : श्रीराम बॉल बियरिंग्स लिमिटेड(एसबीएल) रांची के तत्कालीन प्रबंधन ने पैसे के लिए कई तरह के तिकड़म अपनाये थे। जब दिल्ली हाईकोर्ट में लिक्विडेशन का मामला चल रहा था, उस समय एसबीएल के तत्कालीन अध्यक्ष पी सी सेन ने कई द्विपक्षीय समझौते किये। वह भी एक ही दिन में यानी 31 मार्च 2010 को। 31 मार्च 2010 से लेकर मई 2010 तक ऐसे कई समझौते किये गये और यह दावा किया गया कि एसबीएल को बचाने के लिए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। सबसे पहले रांची के किशोरगंज के रहनेवाले अभय कुमार और जगरनाथपुर के रहनेवाले मो गुलजार हुसैन को बैक डोर से एसबीएल इंडस्ट्रीज का निदेशक एपाइंट किया गया। इसको लेकर पहले निदेशक मंडल की बैठक में अध्यक्ष पीसी सेन ने अपना इस्तीफा दिया। फिर दूसरे निदेशक और पीसी सेन की पत्नी कृष्णा सेन ने भी इस्तीफा दिया। जानकारी के अनुसार पीसी सेन ने निदेशक मंडल की बैठक में अपना इस्तीफा सौंपते हुए अभय कुमार और गुलजार हुसैन को निदेशक बनाने की मांग रखी। इसके लिए निदेशक मंडल की असाधारण बैठक भी बुलायी गयी। इसके अलावा कई और निर्णय भी लिये गये।
अपने आप को एसबीएल के निवर्तमान निदेशक पीसी सेन, जिनके पास कंपनी के 70 फीसदी शेयर थे ने अभय कुमार और गुलजार हुसैन के साथ मिल कर एकासियो ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड को अपने शेयर ट्रांसफर करने का एकरारनामा किया। एकासियो ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सोनित कुमार के जरिये समझौता कराया था। इसमें फर्स्ट पार्टी के रूप में .समझौते के मसौदे पर रखा या था। समझौते में एकासियो ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड का पता शारदा चैंबर नंबर-1, 31 केएन रोड, मुंबई 400009 दिया गयाहै। इसमें यह लिखा गया कि सेकेंड पार्टी यानी एकासियो को सक्सेसर इन बिजनेश के रूप में दर्शाया गया है। फर्स्ट पार्टी में अभय कुमार, मो इजहार अंसारी और पीसी सेन को रखा गया था। कंपनी एक्ट के तहत कंपनी की अधिकृत पूंजी के रप में 27 करोड 50 लाख रुपये को 20 लाख इक्विटी शेयर बनाया गया था। यानी कंपनी के 2.25करोड़ शेयर 10 रुपये की दर से तय किये गये थे। वहीं 31मार्च 2010को कंपनी का पेड अप कैपिटल 1,47,41,400 रुपये के 14731 शेयर उरलब्ध कराया गया. एकासियो को एसबीएल रातू के कर्जदाताओं से समझौता करने और कामगारों की मांग पर पर्याप्त विचार-विमर्श करने की जवाबदेही सौंपी गयी थी। साथ ही साथ सभी स्टेक होल्डरों की जरूरतों को पूरा करने का आदेश दिया था.
एकासियो ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड का संबंध मेहुल चौकसी से
एकासियो ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड का संबंध हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी से बताया जाता है। ये मेहुल चौकसी वही हैं, जिनकी संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जब्त की है. इसके अलावा फरार मेहुल चौकसी. की ओर से एसबीएल इंडस्ट्रीज के खाते में दिये गये 12 करोड़ रुपये की राशि को लेकर भी सत्ता के गलियारे में इस राशि के कई दावेदार बन गये हैं. सभी ग्रुप अपना-अपना पेपर शो कर रहे हैं। इस पैसे के बारे में बताया जाता है कि यह पैसा मेहुल चौकसी ने एकासियो के जरिये एसबीएल को उपलब्ध कराया था, जिसे पीसी सेन ने इनकैश कराया था।