L19/BERMO. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला में 11 मार्च की रात को हुई गोलीकांड मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने सोमवार को तेनुघाट कार्यालय में प्रेस-कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । प्रेस कांफ्रेसंस में उन्होंने घटना के दिन फायरिंग के बाद एक व्यक्ति को गोली लगी थी। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को रांची भागने के क्रम में पेटरवार से गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों की निशानदेही पर देशी पिस्टल को असनापानी के जंगल स्थित खंडरनुमा टूटे घर से बरामद किया गया। घटना में इस्तेमाल किये गये बाइक को भी बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि इस गोलीकांड की घटना को दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य अंजाम दिया गया था। 11 मार्च की रात यह सूचना मिली की कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा अंधाधुंध गोली चलायी गयी, जिससे एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल व्यक्ति को पहले अस्पताल पहुंचाया गया और मौके से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। मामले की जांच के बाद पता चला की दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह जरीडीह बाजार गुरुद्वारा गली, निरूद्ध दिपक कुमार साव जरीडीह बाजार वाइन शॉप के पास थाना गांधीनगर और एक अज्ञात के द्वारा फायरिंग की गई थी ।
तकनिकी सूचना के आधार पर घटना में सम्मलित अपराधी को रांची भागते समय बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्रान्तर्गत महाराजा लाइन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया हैं गिरफ्तारी के समय उनके द्वारा बताया गया की वे तीनों मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह, गगन सिंह, दिपक कुमार साव और गुरमित सिंह उर्फ समीर सिंह ने इस घटना को अंज़ाम दिया है।