L19/Hazaribag : दिसंबर 2019 हजारीबाग में एक नाबालिग को उसके ज्ञात व्यक्ति के द्वारा एसिड पिलाए जाने के मामले में कोर्ट के स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई ।अदालत के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले में 2 सदस्यीय पैनल गठित किया है। जिसमें सिविल सर्जन, हजारीबाग एवं चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डालसा ), हजारीबाग रहेंगे ।
बेंच ने पैनल को स्टेटस रिपोर्ट जमा करने को कहा है। जिसमें इन्हें बताना है कि एसिड पिलाये जाने के बाद पीड़िता की कितनी इंजुरी हुई थी और अब उसकी क्या स्थिति है। उसे मुआवजा राशि अब तक मिला है या नहीं, इस संबंध में 2 हफ्ते में पैनल को स्टेटस रिपोर्ट जमा करने को कहा है । बेंच ने झारखंड सरकार को भी मामले की अब तक की अनुसंधान के संबधित जानकारी देने को कहा है। 5 अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई होगी । अदालत में एमिकस क्यूरी अपराजिता भारद्वाज ने पक्ष रखा ।