L19 DESK : पूर्वी सिंहभूम जिले के चकुलिया प्रखंड के जोड़ीसा गांव में बकरी चोरी करने गए, दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतनी कर दी गई कि एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रात 01 बजे पहुंचे थे चोर
दरअसल, दो चोर जो रात के करीब एक बजे बकरी चोरी करने की फिराक से हरगोविंद नायक नामक व्यक्ति के घर पहुंचे. जैसे ही बकरी चोरी करने के लिए चोर गए, बकरी के गले बंधी घंटी बजने लगी. घंटी बजने की वजह से घलवालों की नींद खुल गई. नींद खुलते ही लोग घर से बाहर निकले, तो उन्हें दिखा कि दो युवक बाइक से बकरी को पकड़कर ले जा रहे हैं. जिसके बाद हरविंदर नायक ने चोर को पकड़ा, जिसके बाद चोर उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के बीच हररविंदर ने शोर बचाना शुरू कर दिया.
पिटाई में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
शोर सुनकर ग्रामीण उठ गए फिर चोरों की जमकर पिटाई शुरू कर दी गई. ग्रामीणों की पिटाई में एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची जहां से युवकों को छुड़ाया गया. लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो गई थी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला मंडल अस्पताल भेज दिया गया है.