L19/Dumka: आदिवासी छात्र समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर नियोजन नीति का जताया विरोध ।
स्थानीय नियोजन नीति में फीसद निर्धारित करने के विरोध में आदिवासी छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने दुमका के एस पी कालेज के सामने रविवार शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया।
छात्रों ने कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो छात्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें ।छात्र नेता श्यामदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जिस तरह से नौकरियों में फीसद निर्धारित किया हैं वह शर्मनाक हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नीति लागु करने के बाद वाहवाही लुटने के लिए जोहार यात्रा निकाली ।
वह केवल गुमराह करने के लिए किया गया हैं। अगर हेमंत सोरेन संताल परगना के 18सीटों को बचाना चाहती हैं तो उसे खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना ही होगा । अगर ऐसा नहीं किया गया तो 2024 के चुनाव में इसका ज़बाब दिया जाएगा ।
बाईट-शयामदेव हेमब्रम
संवाददाता – बिनोद त्रिवेदी