L19 : रामगढ़ के दुलमी में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्तारूढ़ गंठबंधन दल के फैसले को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. विपक्ष के लोगों ने ओबीसी आरक्षण घटाया. हमने इसे फिर 27 फीसदी किया. उसमें आपकी विधायक रही ममता देवी ने भूमिका निभाई थी. उन्होंने हमारा साथ दिया था खतियान आधारित नियोजन नीति बनवाने में भी. इसलिए हमने कहा था जो 1932 कि बात करेगा वहीं झारखण्ड में राज करेगा. राज्य में चूल्हा प्रमुख बनाकर विरोधी क्या कर रहे हैं. केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब रसोई गैस 450 रुपये में मिलता था. अब केंद्र में भाजपा की सरकार है. इनके राज में रसोई गैस की कीमत 1100 रुपये से ज्यादा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा विरोधियों को सिर्फ रोड औऱ कोयला के ठेके से मतलब है. वो दिन दूर नही जब ये खेत मे भी टैक्स लगा देंगे. आज देश मे आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है पैसों का.
रामगढ़ ममता देवी का बदला लेने के मूड में है. महागठबंधन मजबूती से लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम 25 हजार से जीते थे इस बार 50 हजार से जीतेंगे. एक नम्बर का आदमी ईवीएम में भी एक नम्बर पर है. जनता अपना फैसला 27 को सुनाएगी. रामगढ का बेटा हेमन्त सोरेन आज आपके बीच है. आप ममता देवी के बेटे का दुख समझते है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आज आपके बीच हम वोट मांगने आये यही बजरंग महतो को लेकर. उपचुनाव क्यों हो रही है आप जानते है. ममता को जेल क्यों जाना पड़ा. हम अपील करने गुजारिश करने आये है बजरंग के लिए. 27 तारीख को बजरंग को हाथ छाप पर वोट कर सरकार के हाथ को मजबूत करें. इनपुट बोलने पर भी जगह गोला ही चल रहा है जबकि ये दुलमी प्रखंड है. ममता देवी ने 3 साल में क्षेत्र को लेकर काफी काम किया. हमारी सरकार लगातार बड़े निर्णय ले रही है.