
L19/Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन से चाय पीकर लौट रहे वासेपुर के तीन लड़कों की बाइक वासेपुर निशात नगर SBI के सामने एक बिजली पोल से टकरा गया, इस टक्कर में मदीना नगर के फैजल (20 वर्ष) की मौत हो गई। दो अन्य को गंभीर रूप से घायल हो गयें जिसको एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फैजल के घर में शुक्रवार को ही उसकी बहन की शादी थी। फैजल कैशर खान का इकलौता पुत्र था। उसकी मृत्यु से घर में जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
मृतक के बहनोई असलम अंसारी ने सरायढेला पुलिस को दिए बयान में बताया कि बुधवार की रात दो बजे फैजल दो दोस्तों के साथ धनबाद स्टेशन रोड से चाय पीकर अपने घर लौट रहा था। स्टेट बैंक के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। ऑटो से तीनों घायलों को लेकर एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां फैजल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके आवास मदीना नगर लाया गया, जहां से समाज के लोगों की मौजूदगी में उसे मिट्टी मंजिल के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया।
