L19/Dhanbad : धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड़ और नायकडीह में रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और तेतुलमारी थाना ने संयुक्त छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया किया गया। साथ ही देसी शराब बनाने वाली भट्ठी को ध्वस्त किया गया।
वही इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक सह अंचल प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता के निर्देश पर तीलाटांड और नायकडीह में छापामारी की गई। जहां घर के पीछे अवैध भट्टी बनाकर महुआ शराब निर्माण की जा रही थी। छापेमारी में 5 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। वहीं मौके से 250 लीटर शराब जब्त किया गया है।
उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने महुआ शराब बनाने वाली इन सभी अवैध भट्टी को ध्वस्त कर दिया है। वही छापामारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक झमन कुजूर ,कतरास सर्किल के सहायक उत्पाद निरीक्षक अमित गुप्ता,सहायक उत्पाद निरीक्षक संदीप नाग, सहायक उत्पाद निरीक्षक सह धनबाद अंचल प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह उत्पाद विभाग के जवान के साथ तेतुलमारी थाना पुलिस की टीम मौजूद थी।