L19 Dhanbad. झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, मुगमा स्टेशन के पास की रात प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना रात 11 बजे रात की है. दोनों बाइक से रेल पटरी के पास आए। बाइक बगल में खड़ी कर दोनों रेल पटरी पर ट्रेन के आगे कूद गएसुबह ट्रैकमैन ने दोनों के शव को रेल पटरी पर देखा तो आरपीएफ को सूचना दी। युवक शादीशुदा था। उसका युवती के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शव की पहचान ईसीएल मुगमा एरिया ऑफिस मोड़ निवासी हाइवा चालक जीतेंद्र सिंह उर्फ छोटू (32) के रूप में की गई। वहीं पास में पड़ी युवती के शव की पहचान अंजलि कुमारी (19) बेलचढ़ी निवासी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया जीतेंद्र सिंह उर्फ छोटू पहले से शादीशुदा था। पत्नी के रहने के बावजूद वह अंजलि से प्रेम करता था। इस प्रेम को अवैध बता दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था।
अंजलि ने कहा था- मैंने छोटू से कर ली शादी अंजलि के पिता गरजू महतो ने बताया कि बेटी सुबह निकली तो वापस नहीं लौटी। फोन पर बताया कि उसने छोटू से शादी कर ली है। अब वह घर वापस नहीं लौटेगी। सुबह दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की खबर मिली तो घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान की। गांव में जबरन शादी कराने देने की है चर्चा क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में दोनों की ग्रामीणों ने शादी करा दी। एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। यह घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छोटू की पत्नी से फोन पर बात भी हुई थी, जिसमें उसने पत्नी को बताया था कि वह मुसीबत में है।
प्रेमिका के घरवालों पर पति की हत्या का लगाया आरोप
छोटू की पत्नी ने अंजलि के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि की सुबह अंजलि के परिजन घर पर आए थे और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। कुमारधुबी जीआरपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने इस घटना को प्रथमदृष्टया आत्महत्या करार दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।