BOKARO : झारखंड में 23 फरवरी को होने जा रहे नगर निगम चुनाव की जोर-आजमाइश धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. 29 जनवरी से नाम निर्देशन शुरू होते ही सभी संभावित प्रत्याशी रेस हो चुके हैं, प्रत्याशियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल भी सक्रिय हैं. हालांकि यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है लेकिन फिर भी पार्टियां अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं. इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चास नगर निगम में मेयर पद के लिए अपना समर्थन उमेश ठाकुर को दिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद मेयर चुनाव में पूर्व मेयर इंदु सिंह ने भरा पर्चा

JLKM ने दिया निमाई महतो को समर्थन
वहीं JLKM ने निमाई महतो को अपना समर्थन दिया है. शुक्रवार को JLKM की बोकारो जिला कमेटी ने एक पत्र जारी कर अपना समर्थन निमाई महतो को दिया. गौरतलब है कि निमाई महतो 22 जनवरी को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की मौजूदगी में JLKM में शामिल हुए थे. JLKM के बोकारो जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार महतो के नाम से जारी पत्र में निमाई महतो सहित सभी समर्थित वार्ड पार्षदों के लिए जीत का आह्वान करते हुए सभी प्रकोष्ठों को जमीन पर उतरने का निर्देश दिया गया.
चास नगर निगम में मेयर पद के लिए अब तक तीन दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्ची खरीदा है. इनमें कई राजनीतिक दलों से सीधे संबंध रखने वाले ओहदेदार भी शामिल हैं. JMM और JLKM ने अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा तो कर दी लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.
भाजपा से अविनाश सिंह, परिंदा सिंह, रितु रानी सिंह, अर्चना सिंह, जैसे नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन संभावना है कि भाजपा इस बार किसी का भी समर्थन नहीं करेगी. वहीं कांग्रेस से मंजूर अंसारी, अशोक मिश्रा, जमील अख्तर जैसे कद्दावर भी समर्थन की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद पाकुड़ में बवाल 63 नामजद और 500 अज्ञात पर केस दर्ज
दो दिनों में 36 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र
29 व 30 जनवरी तक चास नगर निगम में मेयर पद के लिए 36 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. पहले दिन 16 उम्मीदवारों ने प्रपत्र लिया. जिसमें विकास कुमार पाण्डेय, मंजूर अंसारी, राज कुमार, प्रदीप वर्मन, बिनोद कुमार, अमर कुमार चौरसिया, प्रिया चौरसिया, सुनील कुमार महतो, उमेश ठाकुर, सावित्री देवी, अनिल कुमार वर्मा, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, अरविंद कुमार, अमभ सिंह, निधि कुमारी और निमाई महतो शामिल हैं.
दूसरे दिन महापौर पद के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने प्रपत्र लिया. जिनमें गोपाल मुरारका, मो. इमरान, मो. इस्तियाक अहमद, राज किशोर गोप, विनोद मंडल, भोलू पासवान, विकाश कुमार, मोहम्मद सुल्तान, जवाहर प्रसाद, साधु शरण गोप, उमेश प्रसाद गुप्ता, अविनाश कुमार, जमील अख्तर, रितु रानी सिंह, मो. रफीक अंसारी, परिंदा सिन्हा, अरविंद कुमार राय, मो. फैज अंसारी, कुसुम भारती और अब्दुल वाहिद खान शामिल हैं.
