L19 Desk : झारखंड में बीएड, एमएड की तैयारी करने वालों के लिये एक जरूरी अपडेट है। बीएड या एमएड में एडमिशन कराने के लिये ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया आज 15 फरवरी से शुरु हो गयी है, आज से लेकर 15 मार्च तक आप फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय सारे डिटेल्स आपको रजिस्टर करना होगा, साथ ही स्कैन किया हुआ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और बायें हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा। सारे सर्टिफिकेट्स को एक साथ पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके तैयार फाइल अपलोड करनी होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी आज से आवेदन दे सकते हैं। बीएड समेत एमएड और बीपीएड के लिये एंट्रेंस एग्जाम 20 अप्रैल को JCECEB द्वारा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। झारखंड के यूनिवर्सिटिज़ से पास आउट हुए अभ्यर्थियों के लिये 85 फीसदी सीटों को आरक्षित किया जायेगा। बाक 15 फीसदी सीटें सभी के लिये ओपन होंगी। जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिये 1000 रूपये फीस देनी होगी, जबकि ओबीसी के लिये फीस 750 और एससी एसटी और महिलाओं के लिये ये 500 रुपये है।