L19/Sahibganj : साहिबगंज जिले में स्थित राजमहल के अंतर्राज्यीय बस अड्डे को खड़ा होते हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए थे। बस अड्डे की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस खबर को लोकतंत्र 19 की टीम ने प्रमुखता से कवरेज दिया था। और इसका असर ये रहा कि अब इसमें बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर पंचायत राजमहल के जेई और एई को बिल्डिंग की जांच का आदेश दिया गया है।
इस बस अड्डे की अगर बात करें तो इसे नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था। इसका ऑनलाइन उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साल 2022 के नवंबर महीने में किया था। इसके बारे में बताया गया था कि ये यात्री सुविधा एवं बस कर्मचारियों के लिये आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल होगा। इस बस अड्डे के निर्माण से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा। बस अड्डा बनने से कई लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। मगर एक साल के भीतर ही बस अड्डे के क्षतिग्रस्त हो जाने से नुकसान ही देखने को मिल रहा है।