L19 DESK : झारखंड में प्रति दिन शराब की बिक्री से उत्पाद विभाग के अधिकारियों को 50 लाख रुपये की कमायी हो रही है। यह कमाई एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने, कुल सेल का तीन फीसदी अपने पॉकेट में रखने और मिलावटी शराब की बिक्री से हो रही है। इसकी शिकायत इडी यानी प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंच चुकी है। ईडी की नजर हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवां, गढ़वा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रांची जैसे शहरों पर है।
1580 शराब के रीटेल दुकानों की सेल प्रति दिन 8 से दस करोड़
जानकारी के अनुसार राज्य के 1580 शराब के रीटेल और सरकारी दुकानों से प्रति दिन आठ से दस करोड़ रुपये की सेल होती है। इसमें से दागी अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। क्योंकि दागी अफसरों की वजह से ही अवैध शराब की बिक्री, बार में बगैर लाइसेंस के अंगरेजी शराब की बिक्री, कुल सेल में से प्रति दिन तीन फीसदी तक की वसूली की जा रही है। सरायकेला-खरसांवां में तो शराब की बॉटलों में पानी मिला कर उपभोक्ताओं को मिलावटी शराब बेची जा रही है।
जीडीएक्स फैसिलिटिज एंड मैनेजमेंट सर्विसेज पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं
अब तक जीडीएक्स फैसिलिटिज एंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने सबसे ज्यादा गड़बड़ी की है। अक्तूबर 2022 में जीडीएक्स फैसिलिटिज का चयन पांचवें प्लेसमेंट एजेंसी के रूप में किया गया था। यह कंपनी भी छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट का एक अंग है। कंपनी पर सरकार इतनी मेहरबान है कि इसे जोन-6 के तीन जिले और जोन-3 के दो जिले प्लेसमेंट एजेंसी के तौर पर दिये गये हैं। इस कंपनी ने पलामू, गढ़वा, लातेहार में शॉप सुपरवाईजर और स्टोर मैनेजर की बहाली में 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का घूस लिया।
दर्जनों शिकायतें प्रूफ के साथ उत्पाद विभाग को दी गयी, पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। इतना ही नहीं सरकार ने बोकारो और रामगढ़ जैसा जिला भी इस कंपनी को दे दिया। गढ़वा में शराब के दुकानों से प्रति दिन की होनेवाली सेल की लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि जीडीएक्स फैसिलिटिज एंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने डकार ली। पर विभागीय सचिव विनय चोबे ने बैठक में इसके लिए कैश मैनेजमेंट सर्विसेज से जुड़ी कंपनी एसआइएस प्रोसीग्यूर के खिलाफ कार्रवाई की। जीडीएक्स के बारे में कुछ नहीं किया गया।
जीडीएक्स और विजन कंसलटेंट्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर एक ही परिसर में
जीडीएक्स फैसिलिटिज और विजन कंसलटेंट्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का दफ्तर एक ही परिसर से संचालित हो रहा है। विजन कंसलटेंट्स के झारखंड के कर्ता-धर्ता नीरज कुमार सिंह पहले जीडीएक्स के लिए लायजनिंग करते थे। अब विजन कंसलटेंट्स गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले में प्लेसमेंट एजेंसी का काम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि विजन कंसलटेंट्स ने कई लोगों को अपना काम सबलेट कर दिया है। इसके लिए मोटी रकम कंपनी की तरफ से ली गयी है। यह कंपनी मिलावटी शराब और अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रही है।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की वित्तीय अनियमितताओं पर ईडी नजर रखे हुए है।
ईडी की तरफ से विभाग की सभी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। हजारीबाग और बोकारो में एमआरपी से खुलेआम तीन प्रतिशत की वसूली और गढवा में सेल की राशि अपने पास रखने की शिकायत इडी तक पहुंच गयी है। जानकारी के अनुसार गढ़वा में शराब की बिक्री का रुपया जेएसबीसीएल के खाते में नहीं जमा किया जा रहा है। शराब की बिक्री में पॉश मशीन का भी धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है।