रामगढ़:इन दिनों पतरातू इलाके में जंगली हाथियों का झुंड देखने को मिला है जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत बना हुआ है. वहीं, हाथी को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए कुछ लोग हाथी के नजदीक जा रहे थे.जानकारी मिली है थी कि जंगली हाथियों का झुंड रांची जिले के बुढ़मू में डेरा डाले हुए था, जो जंगल के रास्ते होते हुए पलानी (तालाटांड़) में पहुंच गया. हाथियों के झुंड में 3 बच्चे के साथ 19 बड़े हाथी और हथिनी शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड जंगल के पास खेतों में घुसकर धान खा जा रहा है. साथ ही आसपास की फसलों को भी बर्बाद कर रहा है. हाथी ग्रामीण इलाके या शहर की ओर न आए, इसके लिए ग्रामीणों द्वारा खुद इंतजाम किया जा रहा है. हाथियों को सेफ रूट से उनके रास्ते में कोई रुकावट न आए, इसका भी प्रयास किया जा रहा है.