
L19/West Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के संबंध में बताया गया कि सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लोड कर हाथिबुरु कैंप जा रहा ट्रैक्टर का पहिया आईईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस घटना में ट्रैक्टर चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा लाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
