L19/DESK : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कोल्हान के सारंडा वन क्षेत्र में लगातार वर्चस्व लगातार जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने गोइलकेरा एवं टोंटो थाना क्षेत्र सहित पूरे चाईबासा में सर्च अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत लगातार छापेमारी की जा रही है। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाये हुए आईइडी ब्लास्ट के चपेट में जवान भी आ जा रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा में चल रहे अभियान के दौरान तुम्बाहाता में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान सीपी तिवारी आईइडी ब्लास्ट के चपेट में आ गए। बम विस्फोट में सीपी तिवारी वह गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है।
रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पिछले दिनों हीं नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचाल तुबरु गांव में मुठभेड़ हुई थी। गोलीबारी की घटना में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए थे। कमांडेंट के हाथ के केहूनी में गोली लगी थी। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर राजधानी रांची लाया गया था।