L19 DESK : चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में प्रियरंजन सहाय, बीपिन सिंह, शेखर कुशवाहा के दर्जनों ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी सुबह से चल रही है। इन लोगों का नाम रिम्स के रेडियोग्राफर अफसर अली ने पूछताछ के दौरान खोले हैं। इनलोगों की तरफ से रांची के मेदिका अस्पताल के पास, कोकर, रिम्स, बरियातू, रानी बागान, चेशायर होम रोड, पतरातू, ओरमांझी समेत कई इलाकों में अवैध तरीके से जमीन का डीड बना कर उसे कब्जा किया गया है। ये सभी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की टीम के गुरगे हैं। प्रियरंजन सहाय और बिपीन सिंह का नाम अपराधी मो सद्दाम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भी लिया है। इससे संबंधित समाचार लोकतंत्र 19 ने पिछले दिनों चलाया था। बताते चलें की कांट्रैक्टर का काम करनेवाले बिपीन सिंह के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह से छापेमारी शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में पहुंचकर छापेमारी कर रही है। चेशायर होम रोड स्थित 4 एकड़ 83 डिसमिल जमीन को गलत दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा इडी अन्य लिंक भी खोज रही है, जिसके बारे में अफसर अली ने कबूल किया है। कांट्रेक्टर बिपिन को ईडी ने नोएडा में ट्रैक किया था। इसके बाद ईडी की टीम उसके रांची स्थित घर पहुंची। लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार बुधवार सुबह छह बज कर 30 मिनट पर सभी सामान के साथ भाग गया।
ईडी ने प्रभात पांडेय (फ्लैट मालिक) को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया । इधर बिपिन को आज सुबह 10 बज कर 30 मिनट तक तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और बिपिन इस मामले में बिचौलिया था। बिपीन सिंह के मोरहाबादी स्थित सत्येंदु अपार्टमेंट में भी छापेमारी चल रही है। रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित गाड़ी गांव में जमीन दलाल शेखर कुशवाहा के घर पर छापेमारी कर रही है. ईडी चेशायर होम रोड स्थित 4 एकड़ 83 डिसमिल सरकारी जमीन को गलत दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले को लेकर सुबह से छापेमारी कर रही है। लालपुर के बैंक कालोनी और कोकर में पार्वती डेवलपर्स के प्रमोटर प्रियरंजन सहाय के यहां भी इडी ने दबीश दी है।