L19desk : दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी मौजूद रही। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए जब मैं आप लोगों की तरह विद्यार्थी हुआ करती थी। जिस तरीके से रांची गोस्सनर कॉलेज में इस तरह के फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उससे यह साफ पता चलता है कि झारखंड फिल्म के क्षेत्र में अपना अहम कदम आगे बढ़ा चुका है। साथ में झारखंड फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत करूंगी।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे गोस्सनर कॉलेज के चेयरमैन
विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य और फिल्म मेकिंग जगत के जाने-माने हस्ती महादेव टोप्पो,सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के सुदर्शन यादव, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर दीपक बारा और अनिल सिद्धार्थ समेत कई अन्य अतिथि उपस्थित थे। प्रोफेसर मीना सिन्हा ने शॉल देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
फिल्म के विभिन्न आयामों को देखकर दिया गया पुरस्कार
फिल्म महोत्सव में आज फिल्म के कई आयामों पर उन्हें पुरस्कार भी दिया गया जैसे कि फिल्म जॉनी वॉकर को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म के लिए जन गण मन को प्रथम पुरस्कार दिया गया।