L19 DESK : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा की अगुवाई में केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने की मांग को लेकर विशाल मानव श्रृंखला हरमू रोड श्रद्धानंद चौक से हरमू मैदान तक निकाला गया. इस श्रृंखला में विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग उपस्थित थे.
केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासी मामलों में सोए हुए हैं. सिरमटोली फ्लाईओवर मामले में राज्य सरकार के मंत्री, आदिवासी समाज को बरगलाने एवं झूठे वादे करने में लगे हैं. हेमंत सरकार के अबुआ सरकार में सिर्फ बाबुआ का पूछ है. हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा केन्द्रीय सरना स्थल से छेड़छाड़ करना आदिवासी समाज के साथ बहुत बड़ा आघात है.
आदिवासी समाज के लोगों ने कहा प्रकृति महापर्व सरहुल पर्व से पहले इस मामला को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आदिवासी समाज आंदोलन करने पर बाध्य होगा. जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. वहीं, मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि फ्लाईओवर का रैंप को शीघ्र सरहुल महापर्व से पूर्व हटा दिया जाए. ताकि शोभा जुलूस के दौरान आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य में आदिवासियों के किसी भी तरह के धार्मिक सामाजिक स्थलों को छेड़छाड़ ना करें सरकार. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान, महादेव टोप्पो, मुकेश मुंडा, राकेश मुंडा, अंजन मुंडा, आशीष मुंडा, हेमंत मुंडा, नरेश मुंडा, राजू पहान, मुन्ना हेमरोम, मनीष उरांव, रंजीत उरांव, संदीप उरांव, अक्षत हेमरोम, सुमित टोप्पो, आदि उपस्थित थे.