
L19/Ranchi : राजधानी रांची में स्थित रिम्स अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 2403 मरीजों ने ओपीडी व इमरजेंसी में डॉक्टरों का परामर्श लिया। इनमें से 1821 नये मरीज, 582 दोबारा पहुंचे थे।
बता दें, रिम्स में हर रोज औसतन 800 मरीज चिकित्सीय सुविधा के लिये आते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा तादाद में लोग मेडिसीन विभाग में पहुंचते हैं। यहां कुल 343 मरीज पहुंचे। इनमें 279 नये मरीज, बाकि 64 दोबारा परामर्श लेने पहुंचे थे। इस दौरान वे ओपीडी के बाहर लंबी लाइन में लगे रहते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। चिकित्सकों ने तय समय तक सभी मरीजों को देका और चिकित्सीय सलाह दी।
बता दें, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मंगलवार को रिम्स की ओपीडी की सेवा बंद रहती है। इसलिये अगले दिन 16 अगस्त को ओपीडी खुलने पर मरीजों की अच्छी खासी भीड़ हो इकट्ठा हो गयी। मेडिसिन विभाग के ओपीडी में आने वाले अधिकांश मरीजों में वायरल फ्लू का लक्षण देखने को मिला। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी है। इनमें काफी संख्या में बच्चे भी हैं। वहीं, स्किन ओपीडी में भी कुल 199 मरीज पहुंचे थे। इनमें 163 नए मरीज, जबकि 36 ऐसे मरीज थे, जिन्होंने दोबारा चिकित्सक से परामर्श लिया।
