L19 Desk: रंगों के त्योहार होली को काफी धूम-धाम से देशवासी मनाते हैं। होली खेलने की धुन में लोग अपनी त्वचा पर ध्यान देना भूल जाते हैं। और कई बार रंग इस तरह से हमारी त्वचा में लगे रह जाते हैं जिन्हें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। होली के जिद्दी रंगों को छुड़ाने के नुस्खे भी हैं।
आप चाहते है कि होली खेलते वक्त आपके स्कीन और आपके कपड़ों पर कुछ बुरा प्रभाव ना पड़े, तो इसके लिए आप हर्बल और नेचुरल रंगों का ही उपयोग कर सकते है। कई बार लोग उत्साहित होकर केमिकल वाले रंगों का इस्तमाल करते हैं। जिससे दूसरे दिन यह रंग इस तरह स्किन में लगे रह जाते हैं, जिसे आप कितनी भी छुड़ाने की कोशिश करे तो भी यह जाने का नाम नहीं लेता। आपको हम रंगों को छुड़ाने के तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से जिद्दी रंगों को छुड़ा सकते है।
कपड़े पर लगे रंग को कैसे हटाएं?
आपके कपड़े पर रंग लग जाये तो कुछ देर नीबू के रस में भिगो कर छोड़ दें. और कुछ देर बाद इसे धो दें। अगर आपके कपड़े पर रंग लगा है तो उसे कुछ देर दही लगा कर छोड़ दें। कुछ समय बाद इसे रगड़कर धो दें। कपड़े पर जिस जगह में रंग लगा है, उतने दूर एक दो बूंद अल्कोहल डालें। और इसके बाद डीटरजेंट से कपड़े को अच्छे से धो दें।
ऐसे हटाएं बालों पर लगे रंग
सबसे पहले बालों में अच्छी तरह नारियल का तेल लगाए और कुछ देर बाद बालों को अच्छे शैम्पू से धो लें। इसके अलावा, आप घर पर बने क्लींजर का उपयोग भी कर सकते हैं। सुखा रीठा, शिकाकाई या आवंला को लगभग एक लीटर पानी में रातभर भिगोकर रखें। अगले दिन पानी के आधा रह जाने तक हल्की आंच पर पकाएं। इसके बाद इसे छान लें और ठंडे होने पर इससे अपने बालों को धो लें।
ऐसे हटाएं चेहरे पर लगे पक्के रंग
सबसे पहले बेसन और नींबू को मिला लें और थोड़ी देर इसे छोड़ दें और कुछ समय के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाए, रंग चुटकी भर में आसानी से निकल जाएगा।
रंग की वजह से निकले दाने को हटाने के उपाय
चेहरे पर रंग की वजह से अगर दाने निकल आएं तो संतरे के छिलके, मसूर की दाल और बादाम को पीसकर दूध में मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
इसके अलावा, खीरे के रस में गुलाबजल मिलाकर और एक चम्मच सिरका मिलाकर इसेसे चेहरे को धो लें, रंग कुछ मिनटों में निकल जाएगा और चेहरे पर निखार आ जाएगी।