L19 DESK : राज्य सरकार की ओर से जिन स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी यानि आईसीटी के पाठ को पढ़ाया गया है, वैसे माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों में इससे जुड़े अन्य ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा भी दिलाया जायेगा। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में दो ट्रे़ड आईटी इनेबल्ड सर्विसेज (आइटीईएस) और मीडिया एंटरटेनमेंट की पढ़ाई करायी जायेगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने पहले चरण में ऐसे 639 स्कूलों को चिह्नित किया है, जहां इन दोनों ट्रेड की पढ़ाई करायी जाती है। इस वित्तीय वर्ष के बाद अगले साल अन्य स्कूलों को कवर किया जायेगा।
बता दें, राज्य सरकार ने ज्ञानदेय कार्यक्रम के तहत राज्य बजट से इन स्कूलों में दोनों ट्रेड की व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इन दोनों ट्रेड की पढ़ाई के लिए चयनित स्कूलों में आउटसोर्सिंग के आधार पर 1,278 प्रशिक्षक बहाल करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा का लाभ 51,120 विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके लिये सरकार ने 190 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया है। इस योजना के तहत आकांक्षा कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रम भी संचालित होते हैं। पहली बार इस योजना से व्यावसायिक शिक्षा को जोड़ा गया है।