L19 DESK : राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ घटने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला रांची में होटल मैनेजर की गोली मारकर हत्या करने का है. मिली जानकारी के अनुसार होटल मैनेजर सुमित कुमार को पंडरा इलाके के पिस्का क्षेत्र में अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. अपराधी पहले से ही वहां मौजूद थे, उन्होंने सुमित पर गोली चलाई और आराम से निकल गए. वहीं, इस गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
CCTV खंगाल रही पुलिस
वहीं, इस गोलीकांड के बाद आनन-फानन में सुमित को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
आपको बता दें कि जिस होटल मैनेजर सुमित कुमार पर गोली चली है वह चर्चित कमल भूषण का किरायदार है. पिछले साल ही कमल भूषण को अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. कमल भूषण रांची के एक बड़े कारोबारी थे.