L19/W.Singhbhum : जमशेदपुर सिवल कोर्ट में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के न्यायालय के पेशकार राकेश कुमार पर शुक्रवार शाम को जानलेवा हमला हुआ। जिससे राकेश कुमार बुरी तरह से घायाल हो गए। जिसके बाद उनके इलाज के लिए उन्हे अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद इस पूरे वारदात पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर राज्य के गृह सचिव और डीजीपी हाईकोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। शनिवार (छुट्टी) के दिन के बावजूद विशेष सुनवाई के लिए मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच में इस मामले की सुनवाई हो रही है। इस दौरान दोनों ने अदालत के कई सवालों का जवाब दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दे की शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे को कोर्ट की सुरक्षा को धता बताते हुए एक युवक ने परिसर में घुसकर एडीजे-1 के पेशकार राकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला कर भागने के दौरान युवक को कोर्ट के कर्मियों ने दबोच लिया। उसके पास से धारदार हथियार चापड़ बरामद किया गया है। वहीं घायल पेशकार राकेश कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उन्हे टीएमएच रेफर कर दिया गया। पेशकार के बाएं कान में गंभीर चोट आई है।
वही मामले की जानकारी मिलते ही प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य न्यायाधीश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी प्रभात कुमार भी स्वयं कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम शाहिद बच्चा बताया है और वह कदमा का रहने वाला है। उसे कदमा के ही शाबिर नामक युवक ने पेशकार पर हमले की सुपारी के रूप में 3 सौ रुपए दिए थे। शाहिद बच्चा एक कुख्यात अपराधी है और उसपर दर्जनों मामले लंबित हैं। वहीं इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा को फिर से कठघरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।