L19/Dhanbad : झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में धनबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात खंडपीठ ने बीसीसीएल एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगा है। खंडपीठ ने पूछा है कि धनबाद में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति क्या है।
दोनों को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. मामले में अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। इस संबंध में ग्रामीण एकता मंच की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि धनबाद में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स नहीं सुधरने से वहां के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। एक स्टडी रिपोर्ट में कहा गया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण धनबाद के लोगों की औसत आयु में साढ़े चार वर्ष की कमी आई है। कोलियरी क्षेत्र में धूल की वजह से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
रोकथाम के प्रयास का नहीं दिख रहा असर
प्रार्थी ने कहा कि बीसीसीएल और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से तो कहा जा रहा है कि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। इनके पास कोई डाटा भी नहीं है, जिससे पता चल सके कि धनबाद में प्रदूषण कम हुआ है। इस पर अदालत ने बीसीसीएल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगा।