L19/DESK : झारखंड हाईकोर्ट में रतन हाईट्स बिल्डिंग सोसाइटी द्वारा दाखिल याचिका पर मंगलवार को जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने नगर निगम और रांची डीसी से प्रोटेक्शन वॉल बनाये जाने के मामले में जानकारी मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। अदालत ने वीकेएस द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य पर लगी रोक को बरकरार रखा है।
बताते चले की वीकेएस रियल स्टेट द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य से सैकड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई थी। मोरहाबादी- बोड़ेया रोड के रतन हाईट्स अपार्टमेंट की जमीन से सटा कर बिल्डर वीकेएस रियलिटी ने 35 फीट का गड्ढा खोदा था। जिस वजह से रतन हाईट्स के एंट्रेंस की दीवार अचानक ढह गई और वहां खड़ी एक कार 35 फीट गड्ढे में जा गिरी थी।