
L19/DHANBAD : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय धोवाटांड, बेहराडीह में देर रात हाथियों के झुंड ने हमला कर उन्होंने एमडीएम का चावल खाया। शिक्षकों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने स्कूल की बाउंड्री के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये। स्कूल में लगे कई खिड़कियों को भी तोड दिया। उसके बाद उन्होंने स्कूल के बर्तन, कुर्सी, टेबल को भी तोड़कर तहस, नहस कर दिया। साथ ही स्कूल के जरुरी कागजातो कप भी खा गये। स्कूल बाउंड्री के अंदर लगे सभी पेड, पौधे को भी खा गये। जानकारी के अनुसार वन विभाग टीम वहा पहुंची ओर शिक्षकों से पूछताछ की ।
