L19 DESK : केंद्र से बकाया राशि मामले में जहां एक तरफ जेएमएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झारखंड भाजपा के सांसदों और नेताओं पर भी तंज कसा है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “झारखंडियों के हक में इस बकाया राशि का एक-एक रुपये का विस्तृत ब्रेकअप केंद्र सरकार को कई बार दिया जा चुका है – फिर भी भाजपा सरकार द्वारा इसे लगातार नकारना हमारे अधिकारों पर किया जाने वाला एक कुंठित प्रयास है. हम इसे होने नहीं देंगे. झारखंड भाजपा अगर इस मुद्दे पर हम झारखंडियों के साथ अपनी आवाज़ बुलंद नहीं करती है तो यह साफ़ माना जाएगा की वे इस हकमारी में उनकी बराबर की सहभागिता है.”
बीते कल हेमंत ने ट्वीट कर भाजपा सांसदों से सहयोग की मांग की थी
बता दें कि संसद में जब केंद्र की ओर से यह कहा गया कि झारखंड का कोई बकाया हमारे पास ननहीं है तब भी हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सांसदों को आवाज बुलंद करने की अपील हेमंत सोरेन के द्वारा की गई थी. हेमंत सोरेन ने लिखा था “झारखंड भाजपा के सांसदों से उम्मीद है की वे हमारे इस जायज़ माँग को दिलवाने के लिए अपनी आवाज़ अवश्य बुलंद करेंगे. झारखंड के विकास के लिए यह राशि नितांत आवश्यक है.”