RANCHI : झारखंड आंदोलन के अमर शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के जेल चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में अलग-अलग जिलों, प्रखंडों और पंचायतों में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी बढ़-चढ़कर शामिल हो रही है.
इसे भी पढ़ें : नए PESA नियमों के खिलाफ आदिवासी बुद्धिजीवी मंच हाईकोर्ट जाने की तैयारी में

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन को आज 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और ऐसे वीर शहीदों का इस धरती पर जन्म लेना हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो जैसे शहीदों का योगदान अमूल्य है और उन्हीं के आदर्शों व विचारों के सहारे आज झारखंड आगे बढ़ रहा है.
महान क्रांतिकारी, आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो जी की जयंती पर शत-शत नमन। https://t.co/SN1cr6dGLf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 25, 2025
इसे भी पढ़ें : “शर्म करो जाहिलों… पूरा विश्व देख रहा है” – धर्मांधता पर झारखंड के पूर्व मंत्री का तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड आज युवाओं का राज्य है और शहीद निर्मल महतो स्वयं भी जब शहीद हुए, तब वे एक युवा थे. ऐसे में वे आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं.

बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहीं. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता, पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जेल चौक का वातावरण “शहीद निर्मल महतो अमर रहें” जैसे नारों से गूंज उठा.
