मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में CPI(M) नेता वृंदा करात ने मुलाकात की. सीएम और सीपीआईएम नेता की यह शिष्टाचार भेंट थी. मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया में भी शेयर की हैं. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने वृंदा करात का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा
इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में लिखा “आज आवास में सीपीआई(एम) नेता आदरणीय श्रीमती बृंदा करात जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई.”
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जेएमएम, कांग्रेस, राजद के साथ-साथ सीपीआईएम भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा था. सीपीएम ने कुल 2 सीटों पर जीत हासिल की है.