L19/Ranchi : एक तरफ ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दसवां समन भेज दिया गया है, वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली के लिये रवाना हो गये। शनिवार रात करीब 9 बजकर4 मिनट पर सीएम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिय निकल लिये। हेमंत सोरेन के अचानक दिल्ली रवाना होने के कारण राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन को दिल्ली जाने के लिये शाम को विशेष विमान का इंतजाम किया गया। वह रात में ही दिल्ली के लिये निकल गये। इस बारे में झामुमो के पदाधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे दिल्ली में कानून के जानकारों से राय मशविरा लेने गये हैं। जमीन घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर ही वह दिल्ली गये हैं। कानूनी सलाह लेने के बाद ही वह आगे कोई कदम बढ़ायेंगे।
आपको बता दें कि ईडी ने सीएम को दसवां समन भेजकर एक बार फिर से पूछताछ करने के लिये बुलाया है। ईडी ने 29 से 31 जनवरी की बीच की तारीख मुकर्रर की है। आठवें समन की तरह सीएम को समय और जगह तय करने की छूट दी है। इससे पहले नौवें समन को जारी करते हुए ईडी ने हेमंत सोरेन को 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी की कोई एक तिथि तय करने को कहा था। मगर हेमंत सोरेन ने आगामी बजट सत्र का हवाला देते हुए 31 मार्च तक के लिये अपनी व्यस्तता जतायी थी।
उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल पूछताछ के लिये हाजिर नहीं हो सकते। इसके बाद ईडी ने दसवां समन जारी किया। इस बार भी ईडी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम से कहा है कि अगर इस बार वे ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए, तो ईडी खुद उनके पास चलकर आयेगी।
इस बात से झामुमो के कार्यकर्ता खासा नाराज चल रहे हैं। उनका मानना है कि ईडी का रुख हेमंत सोरेन के तरफ अच्छा नहीं है। केंद्र पर शासन करने वाली भाजपा की सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां संचालित हो रही हैं। इस तरह से राज्य के मुखिया को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके मद्देनजर झामुमो कार्यकर्ता राज्यभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दुमका में इसका असर दिखायी दिया। वहीं राजधानी रांची में भी मशाल जुलूस निकाल कर ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी।