L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पूर्वी भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. वहीं, बात अगर देश के 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की करें तो उसमें हेमंत सोरेन 8वें नंबर पर आते हैं. यानी देश के 8वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री. यह जानकारी हाल ही में जारी की गई एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट से सामने आई है. हेमंत सोरेन के पास कितने पैसे हैं, कितनी ज्वेलरी है, और कौन-कौन सी गांड़ियां है.
एडीआर यानी यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने रिपोर्ट के जरिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से जुड़ी कई चीजे सामने रखी हैं. ऐसे में हमने भी सोचा कि क्यों ना झारखंड के लोगों को भी उनके मुख्यमंत्री के बारे और विस्तार से जानकारी दी जाए इसलिए हमने हेमंत सोरेन से संबंधित यह वीडियो बनाया है. बहरहाल, हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ 33 लाख 87 हजार 953 रुपए की प्रॉपटी है. इसके अलावा उन पर 3 करोड़ 92 लाख, 63 हजार 81 रुपए की देनदारी भी है. वहीं, उनकी व्यक्तिगत आय 22 लाख 73 हजार 330 रुपए है. इसके अलावा हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय जो नामांकन पत्र दाखिल किया उसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 2008 मॉडल की एक कार है. जिसकी कीमत 60,000 रुपए है. इसके अलावा हेमंत सोरेन ज्वेलरी के भी काफी शौकीन है. उनके पास दो हीरों के हार के साथ-साथ डायमंड रिंग और इटालियन चेन भी है जिसकी कुल कीमत 40 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है.
वहीं, हेमंत सोरेन की कमाई की बात करें तो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कमाई विधानसभा से मिलने वाले वेतन और फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाले ब्याज से होती है.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साल 2006 से 2008 के बीच जमीन की 23 प्लॉट खरीदे है. जिसकी कीमत 26 लाख 64 हजार 8 सौ 75 रुपए बताई गई है. हेमंत सोरेन के पास बोकारो के सेक्टर-4 में भी शंकर सोरेन के नाम पर एक भू-खंड है, जो 2400 वर्गफुट का है. 25 मई 2002 को यह जमीन 50 हजार रुपए में खरीदी गई थी. इस पर निर्माण में 8 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए थे और आज इस जमीन की कीमत 80 लाख रुपए है. वहीं, हेमंत सोरेन के सभी 23 भू-खंडों की वर्तमान कीमत 1 करोड़ 92 लाख 77 हजार 6 सौ 97 रुपए है. वहीं अगर बात केस की करें तो हेमंत सोरेन पर 5 मुकदमे लंबित हैं.
खैर, हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जो गांडेय से विधायक हैं, उन्हें भी विधानसभा से वेतन मिलता है. इसके अलावा कल्पना सोरेन की कमाई बिजनेस से भी होती है. कल्पना सोरेन सोहराय भवन, सोहराय इवेंट और इडेन गर्ल्स हॉस्टल चलातीं हैं. इससे उनकी कमाई होती है. साथ ही साथ उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता है. वीडियो के अंत में हम आपको देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री का भी नाम बता दें है. गरीब मुख्यमंत्रियों की सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टॉप पर हैं.