भाजपा के बाद अब झामुमो कांग्रेस ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अबकी बार के चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल RJD और CPI ML के खाते में कुल मिलाकर 11 सीटें जायेंगी। दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत कई नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस औऱ जेएमएम मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकि बची सीटों के लिये जल्द ही जानकारी साझा की जायेगी। सीएम सोरेन ने कहा कि 70 सीटों पर हम दोनों पार्टियों की सहमति बनी है, अन्य सीटों के लिये मंथन किया जायेगा। हमारे साथ वामदलर भी जुड़ रहे हैं, उनके साथ भी सीट साझा की जायेगी। इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी।
वहीं, होटल रैडिसन ब्लू में आज राजद की बैठक चली, इससे पहले कल राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी हेमंत सोरेन से मुलाकात की। अब राजद के पक्ष में कितनी सीटें आती हैं, ये तो फिलहाल खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद को 7 सीटें देने पर सहमति बनी हैं।
वहीं, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर आये हुए हैं, उनकी कांग्रेस के नेताओं के साथ आज मीटिंग फिक्स है, जिसके बाद वह कार्यक्रम के लिये निकल जायेंगे। माना जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात हुई है। राहुल गांधी के दौरे के पहले जेएमएम और कांग्रेस की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान कर यह संदेश देने की घोषणा की गई कि झारखंड में इंडिया अलायंस में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई खास परेशान नहीं है।
हालांकि, अब तक किसको कितनी और कौन सी सीटें मिलेगी, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंटवारे का फार्मूला पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही होगा। पिछले बार की तरह कांग्रेस इस बार भी 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जेएमएम 43 औऱ राजद 7 सीटों पर। हालांकि, उस बार के चुनाव में वाम दलों के साथ समझौता नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार भाकपा माले की इंडिया गठबंधन में एंट्री हो गयी है, इस वजह से तीनों ही दल अपने खाते में आयी सीटों में एक दो सीट वामदल को देंगे। कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि राजद औऱ कांग्रेस को अपने खाते में 2-2 सीटें वामदल को देनी होंगी, जबकि जेएमएम के खाते से एक सीट जायेगी।
इससे पहले कल भाजपा ने भी सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम मुहर लगा दी। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर घोषणा की कि भाजपा 68 सीटों और आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि सहयोगी दल जेडीयू के खाते में 2 और लोजपा के खाते में 1 सीट आय़ी।
दरअसल, झारखंड में विधानसभा का चुनाव दो फेज में होगा, पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। और आखिरी डेट 25 अक्टूबर की है। ऐसे में दोनों ही गठबंधन ने पहले चरण में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। अब बस 1, 2 दिनों में सिलसिलेवार ढंग से प्रत्याशियों की घोषणा भी शुरु हो जायेगी। तो अब देखना ये होगा कि उम्मीदवारों का ऐलान कौन सी पार्टी पहले करती है। खैर, इस रिपोर्ट पर आपकी क्या राय है, ये हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
हेमंत सोरेन ने सीटों की कर दी घोषणा
Leave a comment
Leave a comment